राजनांदगांव

स्टेट स्कूल में मनाया गया धुम्रपान निषेध दिवस
31-May-2024 2:17 PM
स्टेट स्कूल में मनाया गया धुम्रपान निषेध दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 31 मई। 38वीं छग एनसीसी बटालियन राजनांदगांव के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को धुम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय स्टेट स्कूल के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेटों के बीच पूर्व एनसीसी अधिकारी जीडी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व एनसीसी अधिकारी श्री वैष्णव ने धुम्रपान के विषय पर विस्तृत जानकारी के साथ शरीर पर होने वाली बीमारी से अवगत कराया। उन्होंने कैडेटों को एकता और अनुशासन का प्रहरी रहते समाज में इस विषय पर जागरूकता लाने की अपील की। स्टेट स्कूल के एनसीसी अधिकारी सुनील भागवत ने धुम्रपान निषेध दिवस के साथ मध्य भारत में फैली सिकलसेल बीमारी के लक्षण, कारण एवं उपाय की जानकारी देकर कैडेटों को उक्त विषय पर समाज में जागरूकता के लिए प्रतिज्ञा दिलाई। साथ ही कैडेटों ने नगर में रैली निकालकर जनजागरण किया।


अन्य पोस्ट