राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मांग करते कहा कि चूंगी क्षतिपूर्ति मद से लगभग एक करोड़ रुपए की शासन से स्वीकृति राजनंादगांव नगर निगम को प्राप्त हुई है और कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता के होते निगम की वर्तमान महापौर हेमा देशमुख द्वारा यदि भाजपा शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और भ्रष्ट ठेकेदारों और निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की यदि फाईलें खुलवाकर जांच करवाकर यदि कार्रवाई होती तो आज इतने बुरे दिन महापौर को देखना नहीं पड़ता।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि जिस तरह लगभग 99 लाख रुपए की स्वीकृति बिना एमआईसी की जानकारी के डायरेक्ट निगम आयुक्त ने भाजपा नेता को लाईट खरीदी का टेंडर जारी किया गया का समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है और महापौर हेमा देशमुख द्वारा इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर विरोध जताया है। इससे हेमा देशमुख को सबक ले लेना चाहिए कि अभी तो कांग्रेस पार्टी की सत्ता नगर निगम राजनांदगांव में है, और यदि आपकी और आपके सहयोगियो की भ्रष्टाचार एवं शासन के नियम विरूद्ध कार्य की कोई कमजोर नस यदि नहीं दबी है, तो अपनी दबंगई निगम के उन भ्रष्ट अधिकारियों आदि के खिलाफ कार्रवाई करके तत्काल सार्वजनिक करें और यदि आपसे कार्रवाई नहीं हो रही है, तो शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर सहयोग की मांग करें और उसके बावजूद यदि कार्रवाई नहीं होती तो नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान पाटन विधायक भूपेश बघेल से इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की मांग करें, और यदि आपके द्वारा मांग नहीं की जाती तो इससे यह प्रमाणित हो जाएगा कि महापौर की कोई कमजोर नस उन भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने पास वित्तीय अनियमितता आदि के मामले की दबाकर रखी है।