राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। जीई रोड फ्लाई ओवर के नीचे साफ-सुथरा कर व्यवस्थित रखने एवं सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए नगर निगम तथा यातायात की टीम सुनियोजित अभियान चला रही है। अभियान के तहत सोमवार को फ्लाई ओवर के नीचे गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बुधवार को पोस्ट ऑफिस चौक से भगत सिंह चौक तक 26 ठेला व गुमटी हटाया गया तथा खड़े वाहन हटाने वाहन मालिकों को समझाईस दी गई।
उल्लेखनीय है कि जीई रोड़ फ्लाई ओवर के नीचे पूर्व वर्षों में नगर निगम द्वारा साफ-सुथरा कर सौंदर्यीकरण किया गया था। शहर आने वाले लोगों व शहर के अंदर मार्केटिंग हेतु आने-जाने वाले लोगों के लिए सुगम पार्किंग करने प्रक्रिया की गई थी, किन्तु बेतरतीब खड़े वाहनों तथा अव्यवस्थित रखे ठेला खोमचा के कारण फ्लाई ओवर के नीचे साफ -सफाई नहीं हो पाई और वहा गंदगी व्याप्त हो गई। शहर के जीई रोड में फ्लाई ओवर निर्मित होने के कारण अन्य शहरों व प्रदेश से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गंदगी होने व बेतरतीब वाहन ठेला रखे रहने से गंदगी के कारण शहर के प्रति अच्छी धारणा नहीं बन रही थी। साथ ही शहर में यातायात का बदाव भी बढ़ रहा है।
उक्त बातों को ध्यान में रखते कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम में गठित अतिक्रमण तोडूदस्ता को यातायात विभाग के साथ मिलकर फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण मुक्त करने अभियान चलाने कहा गया। नगर निगम एवं यातायात का अमला फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण मुक्त करने अभियान शुरू किया और सोमवार को गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक ठेला खोमचा हटाया गया और कुछ वाहन हटाकर वाहन मालिकों को अपने वाहन हटाने समझाईस दी गई। बुधवार को निगम व यातायात की टीम पोस्ट ऑफिस चौक से भगत सिंह चौक तक अभियन चलाकर 26 ठेला व गुमटी हटाए। जिनमें से 21 ठेला स्वयं द्वारा हटाया गया 5 ठेला जब्ती की गई। साथ ही वाहन हटाए गए तथा वाहन मालिकों से अपने वाहन हटाने समझाई दी गई। इसके अलावा भगत सिंह चौक में पोल गढ़ाया गया।
नगर निगम आयुक्त गुप्ता ने बताया कि शहर के यातायात के दबाव को कम करने पार्किंग का निर्माण करने तथा साफ -सुथरा व व्यवस्थित रखने फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। निगम एवं यातायात की टीम द्वारा सुनियोजित अभियान चलाकर गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक तथा पोस्ट ऑफिस चौक से भगत सिंह चौक तक ठेला खोमचा हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया, शेष क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि फ्लाई ओवर के नीचे साफ -सुथरा व व्यवस्थित हो सके। उन्होंने लोगों से स्वयं अपने वाहन व ठेला खोमचा हटाकर फ्लाई ओवर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की है।