राजनांदगांव

बैजनाथ धाम गए परिवार के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी
30-May-2024 3:29 PM
बैजनाथ धाम गए परिवार के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 मई। राजनांदगांव शहर के रिहायशी सांई दर्शन कॉलोनी में एक परिवार के बाहर होने का फायदा उठाते अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े लाखों रुपए के सामान का सफाया कर दिया। परिवार बैजनाथ धाम में दर्शन करने के लिए शहर से बाहर है। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मकान में घुसकर सामानों को पार कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर के रिहायशी सांई दर्शन कॉलोनी में निवासरत गुप्ता परिवार के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि जेवरात और नगदी की चोरी के संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। चोरी की खबर के बाद परिवार के लोग वापस लौट रहे हैं।

हालांकि बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य बैजनाथ धाम दर्शन के लिए शहर से बाहर हैं। उक्त घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई, जब एक परिचित मकान में शाम के वक्त लाईट चालू करने पहुंचा था। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। इधर पुलिस सूचना के बाद जांच में जुट गई है।

 ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर के रिहायशी कॉलोनी लक्ष्मी नगर, सांई दर्शन कालोनी समेत अन्य इलाकों के कालोनियों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला जारी है। ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग और कड़ाई के बावजूद अज्ञात चोर सूने मकानों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

 इधर बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट