राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 मई। कायस्थ समाज द्वारा दिग्विजय कॉलेज के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सभागृह में गत् दिनों डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की 130वीं जयंती मनाई गई।
जयंती कार्यक्रम में पूर्व जिला न्यायाधीश श्रीमती शकुंतला दास, प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. शंकर मुनि राय, पूर्व प्राचार्य हेमलता महोबे, भिलाई से डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, डॉ. जीवन यदु, डॉ. महेश शर्मा भिलाई, डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव भिलाई, डॉ. प्रशांत झा खैरागढ़, समाज के संरक्षक प्रभात बख्शी शामिल रहे। कार्यक्रम में लोगों ने बख्शी से जुड़े संस्मरण व हिन्दी साहित्य के सारगर्भित विषयों पर हिन्दी साहित्य रखा। वहीं डॉ. दादूलाल जोशी द्वारा बख्शी जी पर लिखी गई पुस्तकों का विमोचन किया गया। उक्त जानकारी समाज के सचिव नागेश श्रीवास्तव ने दी।
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन
राजनांदगांव, 29 मई। जनपद पंचायत मोहला में विकासखंड स्तरीय विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी के समय आने वाले शारीरिक व मानसिक समस्याओं के निदान व माहवारी के समय उचित देखभाल के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ योगेश भगत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रीति, जनपद पंचायत के एसबीएम व एनआरएलएम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।