राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं मतगणना कार्य की संपूर्ण तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने सोमवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
भारत निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया बिना कोई बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न करने शुभकामनाएं दी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतों की गणना 4 जून को की जानी है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सम्पूर्ण तैयारियों की बारीक से बारीक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, सहायक रिटर्निग ऑफिसर डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर उपस्थित थे।