राजनांदगांव
.jpg)
पेट्रोल पंप मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। नेशनल हाईवे चिचोला में सोमवार को एक पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ कथित रूप से हुए लूटपाट की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। मैनेजर ने ही अपने दोस्तों के साथ लूट की साजिश रची थी।
लाखों रुपए देखकर मैनेजर की नीयत डोल गई और उसने दो दोस्तों को लूट की साजिश में शामिल कर लिया। नेशनल हाईवे में हुए इस वारदात को लेकर पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोत के जरिये पुलिस ने लूट के मास्टर माईंड मैनेजर और उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घोरतालाव स्थित मारूति फ्यूल्स का मैनेजर राजाराम विश्नोई पंप से 14 लाख रुपए लेकर बाइक से राजनंादगांव जाने निकला था। इस दौरान तथाकथित रूप से मैनेजर के साथ तेन्दूनाला के पास लूटपाट की वारदात हुई। हाईवे में हुए लूट की वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। मैनेजर ने लुटेरों को कार में आने की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने नेशनल हाईवे समेत अन्य प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी। इस बीच आरोपियों को सडक़ चिरचारी के पास फत्तेगंज में देखा गया। पुलिस ने तत्काल ठोस कदम उठाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 13 लाख 24 हजार रुपए बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मैनेजर ने वारदात को लेकर गोलमोल जवाब दिया। पुलिस को घटनास्थल तक मैनेजर के पेट्रोल पंप से निकलने पर लिए लंबे वक्त को लेकर शक हुआ। मैनेजर ने अपने साथियों से धारदार हथियार से खुद पर हमला भी करवाया। सूत्रों का कहना है कि मैनेजर ने पुलिस को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की। लूट में प्रयुक्त कार को लेकर भी मैनेजर द्वारा गलत जानकारी दी गई।
मैनेजर ने दो आरोपियों के ब्लेजर कार में आने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस को कहीं भी उक्त कार का पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार को बरामद किया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि आईजी दीपक झा स्वयं वारदात के पल-पल की जानकारी ले रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी घोरतलाव और फत्तेगंज के रहने वाले हैं।