राजनांदगांव

स्पेशल ब्रांच आरक्षक की घर पर संदिग्ध मौत
27-May-2024 4:39 PM
स्पेशल ब्रांच आरक्षक की घर पर संदिग्ध मौत

पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मई। पुलिस महकमे के स्पेशल ब्रांच के एक आरक्षक की घर पर संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। मौके पर आरक्षक खून से लथपथ मिला है। आरक्षक की मौत रविवार दोपहर को हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव पुलिस के विशेष शाखा में पदस्थ आरक्षक संजय चक्रवर्ती अपने मठपारा कब्रिस्तान के पीछे स्थित आवास में कल मृत हालत में मिले। संजय का सिर और चेहरे में खून स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है।

सूत्रों का कहना है कि संजय कुछ बीमारियों से भी ग्रस्त थे। संभवत: ब्रेन हेमरेज होने से खून का रिसाव हुआ है। आरक्षक की पत्नी बच्चों को लेकर छिंदवाड़ा मायके गई हुई थी। हादसे के वक्त संजय अकेले थे। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल मौत को संदिग्ध मानकर पुलिस छानबीन कर रही है।


अन्य पोस्ट