राजनांदगांव

ठेकेदार के रवैये से खफा एफसीआई के 400 हमालों का प्रदर्शन
27-May-2024 12:54 PM
ठेकेदार के रवैये से खफा एफसीआई के 400 हमालों का प्रदर्शन

 सांसद की दखल से काम पर लौटे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मई। एफसीआई गोदाम में ठेके में कार्यरत 400 हमालों और श्रमिकों ने सोमवार को काम बंद कर गोदाम के बाहर प्रदर्शन किया। ठेकेदार के रवैये से खफा हमालों ने अपने साथ हो रहे शोषण को लेकर आवाज उठाई। 

हमालों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा एक दिन की छुट्टी लेने पर प्रताडि़त किया जा रहा है, वहीं बुनियादी सुविधाओं की कमी के बीच हमाल काम करने के लिए मजबूर हैं। 

बताया जा रहा है कि अवकाश के कारण हमालों के साथ 7 नंबर गैंग को अचानक काम से अलग कर दिया। जिससे भडक़े हमालों ने प्रदर्शन किया। 

इधर, हमालों के प्रदर्शन की खबर लगते ही सांसद संतोष पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने हमालों से प्रत्यक्ष चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने ठेकेदार से फोन पर चर्चा कर तत्काल हमालों को काम में वापस रखने कहा तथा उनकी लंबित समस्याओं का हल निकालने का भी निर्देश दिया।  

एक हमाल भूपेन्द्र हिरवानी ने बताया कि गैंग नंबर 7 को अचानक ठेकेदार ने काम से पृथक कर दिया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा अचानक एक लॉक स्टेकिंग को चढ़ाने के लिए कहा गया, जिसमें वक्त लगता है। एक लॉट में 580 बोरे होते हैं। अचानक एफसीआई प्रबंधन की ओर से आज गैंग के हमालों को प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया। जिसके चलते यह विवाद हुआ। 

एक अन्य हमाल संदीप कुमार यादव ने बताया कि काम करने की कोई सीमा तय नहीं है। आवश्यक कार्यों के चलते छुट्टी लेने पर ठेकेदार की ओर से प्रताडि़त किया जा रहा है। लंबे समय से हमाल साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे हैं। 

ठेकेदार के बर्ताव से नाराज होकर प्रदर्शन पर उतरे हमालों को सांसद ने समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया है। 

गौरतलब है कि एफसीआई गोदाम ठेकेा प्रथा के चलते श्रमिकों का जमकर शोषण किया जा रहा है। इस मामले में एफसीआई प्रबंधन और ठेकेदार  पर श्रमिकों की ओर से सांठगांठ का भी आरोप लगता रहा है।


अन्य पोस्ट