राजनांदगांव

स्वास्थ्य अमला निर्धारित समय तक सफाई करना करें सुनिश्चित- आयुक्त
26-May-2024 3:09 PM
स्वास्थ्य अमला निर्धारित समय तक सफाई करना करें सुनिश्चित- आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
 नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर बारिश के पूर्व शहर के सभी बड़े नाली-नालो की सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत फरवरी से नाली सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। चरणबद्ध शहर के प्रमुख नाली-नालों की सफाई कराई जा रही है। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य का अमला प्रतिदिन नाला सफाई मेनुवल एवं जेसीबी के माध्यम से कर रहे हैं। जिसकी सतत निरीक्षण भी स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव व सफाई दरोगा द्वारा किया जा रहा है।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि बरसाती पानी का बहाव ठीक ढंग से होने बसंतपुर, इंदिरा नगर, जिला चिकित्सालय के सामने, नंदई, गंज चौक मुरारजी पुलिया, गुरूद्वारा के पास, पुराना अस्पताल के पास, मोहरा रोड, जीई रोड के नालो की सफाई कराई गई है। चिखली, शांतिनगर, मोतीपुर, ढाबा, पेंड्री के नालों की सफाई भी कराई जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला को कडे निर्देश देते कहा कि शहर के सभी नालों की सफाई अच्छे से कराकर समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि बारिश में पानी भरान की स्थिति न हो तथा स्वास्थ्य अमला भी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सफाई अभियान सम्पादित करें तथा जल शुद्धिकरण के अंतर्गत निगम सीमांतर्गत तालाबों में डल्ला चूना व ब्लीचिंग पावडर डालकर जलशुद्धिकरण कराया जाए। गड्ढों में पानी भरने की स्थिति में कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था करें। 

जल जमाव से होने वाले बीमारी जैसे डायरिया, डेंगू मलेरिया, पीलिया न फैले, इसके लिए दवाई का छिडक़ाव करें। साथ ही होटलों का निरीक्षण कर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने  एवं ताजा खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु संबंधित व्यवसायियों को समझाईस दें। सडक़ में मलमा या भवन मटेरियल रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करें।
 


अन्य पोस्ट