राजनांदगांव

दोस्त के साथ की दो लाख की धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। राजनांदगांव के पॉश कॉलोनी सनसिटी में रहने वाले एक युवक को बालोद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में लिया है। बालोद पुलिस के समक्ष एक युवक ने अपने साथ हुए जालसाजी को लेकर शिकायत की थी। मामला छह माह के भीतर रकम दोगुनी करने से जुड़ा हुआ है। आरोपी और पीडि़त के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोस्त को आरोपी ने झांसे में लेकर फांस लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तम साहू की बालोद के रहने वाले ललित कुमार साहू से दोस्ती थी। उत्तम साहू ने छह माह के भीतर रकम दोगुनी करने का भरोसा हासिल करते पीडि़त से दो लाख रुपए का निवेश कराया। दोस्ती की वजह से प्रार्थी ने अपने खाते से उत्तम साहू के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। दोस्ती होने के कारण प्रार्थी को ठगी का आभास नहीं हुआ।
छह माह गुजर जाने के बाद जब रकम दोगुना नहीं हुआ, तब प्रार्थी ने रकम वापसी के लिए तकादा किया। आखिरकार उसे समझ में आ गया कि दोस्ती के नाम पर उत्तम साहू ने उसके साथ दगाबाजी की है। इस बीच उत्तम साहू के रहन-सहन को लेकर भी चर्चाएं चल रही है।
वह मूलत: शहर से सटे भंवरमरा गांव का रहने वाला है, लेकिन एक रिहायशी कालोनी सनसिटी में वह बड़े ठाठबाठ से अस्थाई तौर पर रह रहा था। उसके पास महंगी कार भी है। साथ ही उसके रहन-सहन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एक लग्जरी लाईफ जी रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में बालोद एएसपी अशोक जोशी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शिकायत के बाद युवक को राजनंादगांव से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। अन्य जिलों से भी उसके पृष्ठभूमि को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।