राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 मई। सर्विस रोड रामदरबार के समीप खड़े 20 ट्रकों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस, सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव द्वारा सडक़ दुर्घटना नियंत्रण के लिए रामदरबार सर्विस रोड पर अव्यवस्थित खड़े 20 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई किया गया। एफसीआई संचालकों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं रामदरबार सर्विस रोड में वाहनखड़ी नहीं करने के संबंध में बैठक लिया गया। सभी ट्रक चालकों को सर्विस रोड में वाहन नहीं खड़ी करने हिदायत दिया गया। साथ ही भविष्य में भी रामदरबार सर्विस रोड़ में वाहन खड़ी करने पर लगातार चालानी कार्रवाई किया जाएगा। यातायात पुलिस राजनांदगांव की सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों पालन करें। सुरक्षित वाहन चलाएं एवं दुर्घटना से बचे।