राजनांदगांव

कोचियों को संरक्षण देने और अवैध वसूली करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग
25-May-2024 3:12 PM
कोचियों को संरक्षण देने और अवैध वसूली करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग

जोगी कांग्रेस ने प्रेसवार्ता में आबकारी विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
कोचियों को संरक्षण देने और अवैध शराब की वसूली करने वाले आबकारी अफसरों के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को पत्रकारवार्ता में आबकारी विभाग पर जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने गंभीर आरोप लगाए। आरोप में कहा गया है कि जिले में कोचियागिरी हावी है। आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब दुकान के प्लेसमेंट एजेंसियों के कर्मचारी सांठगांठ कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। शराब की बोतलों को एमआरपी से अधिक दामों में बेचा जा रहा है। 

जिलाध्यक्ष आलम ने आबकारी विभाग के अधिकारी यदुनंदन राठौर और आबकारी कंट्रोल रूम की प्रभारी तुलेश्वरी देवांगन पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। इस वजह से शराब दुकान के कर्मचारियों को बोरा-बोरा भरकर शराब दिया जा रहा है। 

जोगी कांग्रेस का दावा है कि 220 रुपए के पौवे को 240 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी प्रति पौवा 20 रुपए कमीशन लिया जा रहा है। जोगी कांग्रेस ने रंजीत गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं को प्लेसमेंट एजेंसी का लोकेशन अधिकारी बताकर कर्मचारियों से अवैध वसूली की जा रही है।  जोगी कांग्रेस ने कलेक्टर से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट