राजनांदगांव

डोंगरगढ़, राजनांदगांव समेत बड़े कस्बों में पुलिस ने छेड़ा अभियान
राजनांदगांव, 25 मई। राजनांदगांव शहर समेत डोंगरगढ़ और अन्य बड़े कस्बों में सिलसिलेवार चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त शुरू कर दी है। बीती रात को राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अन्य घने आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर अपराधियों को चेताया है। डोंगरगढ़ शहर के दंतेश्वरी पारा, कालकापारा, बधियाटोला के अलावा रेल्वे स्टेशन में आधी रात पुलिस ने गश्त की। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के नेतृत्व में रात 12 से 3 बजे तक तंग गलियों में पुलिस ने प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं उनके स्टॉफ तथा रक्षित केंद्र के बल द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने और चोरी की घटना बढऩे की संभावनाओं को देखते रात्रि पेट्रोलिंग, पाईंट ड्यूटी एवं कॉम्बिंग गश्त के संबंध में ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी राजनांदगांव, सीएसपी, एसडीओपी डोंगरगढ़ एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली, ओपी सुरी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव तथा रक्षित केंद्र व उनके बल के साथ शहर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों में कॉम्बिंग गश्त किया गया। गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी की गई। इसी प्रकार जिले के सभी अनुविभाग/थाना क्षेत्रों में एसडीओपी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने दल-बल के साथ रात्रि कॉम्बिंग गश्त करते असामाजिक तत्वों और रात्रि में अनावश्यक घूमने वाले मनचलों को रात्रि में घर पर रहने की समझाईश दी गई। कॉबिंग गस्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और गुंडा बदमाशों में भय का माहौल बना रहेगा।