राजनांदगांव

प्रदेश के दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई। बस्तर के झीरम नक्सल हमले को आज 11 बरस पूरे हो गए। शनिवार को इस हमले में मारे गए कांग्रेस के दिवंगत नेताओं श्रद्धांजलि अर्पित करते उन्हें याद किया गया। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक उदय मुदलियार और उनके साथी अलानूर भिंडसरा की शहादत को नमन करते पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक में स्थित मुदलियार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन के फूल अर्पित किए गए। इस नक्सल हमले में कांग्रेस की मजबूत सांगठनिक नेताओं की जान चली गई थी। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मई को स्थानीय कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर झीरम घाटी के शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उदय मुदलियार एवं शहीद अलानूर भिडंसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में झीरम घाटी में हुए शहीद कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस भवन में कांग्रेस परिवार द्वारा संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, अलानूर भिंडसरा के तैलचित्र पर कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। संगोष्ठी पश्चात दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि झीरम घाटी में शहीद दिवंगत नेताओं को दी गई। तत्पश्चात पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उदय मुदलियार व अलानूर भिंडसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई।
इस अवसर पर कुलबीर छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, माया शर्मा, अब्दुल कलाम, रमेश राठौर, सूर्यकांत जैन, झम्मन देवांगन, बंटी यादव, कमलजीत सिंह पिंटू, कुतबुद्दीन सोलंकी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।