राजनांदगांव

युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, उड़ाए 50 हजार
25-May-2024 1:28 PM
युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, उड़ाए 50 हजार

आरोपी को बालोद में नांदगांव पुलिस ने दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 मई। बैंक से रकम लेकर घर जा रहे एक ग्रामीण युवक को एक अनजान युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। अज्ञात युवक ने लिफ्ट लेकर बाइक सवार के पि_ू बैग से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। शिकायत के बाद पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। चोरी के बाद आरोपी बालोद जिले में स्थित एक गांव में छुपा हुआ था। पुलिस की सायबर टीम ने आरोपी की पहचान करते उसे ढूंढ निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक पदुमतरा के रहने वाले तामेश्वर वर्मा 21 मई को स्थानीय एचडीएफसी बैंक से तकरीबन एक लाख 60 हजार रुपए अलग-अलग बंडल से आहरित कर पि_ू बैग में लेकर घर जाने निकले। जैसे ही वह चिखली चौक में पहुंचे, एक अज्ञात युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। वहां से कुछ दूर स्थित एक अस्पताल के सामने उक्त अज्ञात युवक उतर गया।

घर पहुंचने पर तामेश्वर वर्मा ने पि_ू बैग की जब जांच की तो 50 हजार रुपए का बंडल गायब था। इसके बाद अपने साथियों के साथ लिफ्ट देने वाले युवक ने चिखली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त के बताए हुलिये के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू की।

सायबर सेल की टीम ने भी आरोपी  की तलाश शुरू करते सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें एक संदिग्ध युवक हरीश ध्रुव (29 वर्ष) के रूप में पहचान हुई।

 पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया और बालोद जिले के आडेझर गांव से उसे गिरफ्तार किया। चोरी की रकम में से आरोपी ने 15 हजार रुपए खर्च कर दिए। इस तरह 35 हजार रुपए नगद पुलिस ने आरोपी से जब्त किए।


अन्य पोस्ट