राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। खैरागढ़ जिले में माल वाहक वाहनों से सवारी परिवहन करने पर 33 प्रकरणों में कठोर चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर खैरागढ़ पुलिस सख्त नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी के समस्त थाना/चौकी द्वारा सघन वाहन चेकिंग करते मालवाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर लोगों की जान जोखिम में रखकर चंद पैसों के लिए लोगों की जान दांव पर लगा देते है ऐसे ही लोगों पर सख्ती से कार्रवाई किया गया। आए दिन माल वाहक वाहनों से सवारी परिवहन करने से हुए गंभीर एवं भयावह सडक़ दुर्घटनाओं को देखते उन पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई किया गया। जिसमें जिले के यातायात से 8, खैरागढ़ थाना से 4, छुईखदान से 4, गंडई से 3, मोहगांव से 4, साल्हेवारा से एक, बकरकट्टा से 3, गातापार से 2, ठेलकाडीह से 2, चौकी जालबांधा से 2 कुल 33 प्रकरणों में कार्रवाई किया गया।
साथ ही यातायात विभाग खैरागढ़ द्वारा तीन बस संचालकों तथा दो स्टंट बाइकर्स पर कार्रवाई करने के साथ अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई किया गया है।
चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को संदेश दिया जा रहा है, जो यातायात नियमों को तोड़ेगा, उन पर कड़ी से कड़ी एवं जुर्माने के साथ कार्रवाई लगातार जारी रहेगा और पुलिस की लोगों से अपील है कि ऐसे वाहनों पर सफर न करें एवं ऐसे मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन करते दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर सहयोग करें।