राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 मई। यातायात विभाग ने ई-रिक्शा और आटो चालकों की बैठक लेकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 23 मार्च को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस की उपस्थिति में शहर में यातायात का दबाव, ट्रैफिक जाम एवं प्रतिदिन हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर ई-रिक्शा, ऑटो चालकों का यातायात कार्यालय राजनांदगांव में मीटिंग लिया गया। जिसमें समस्त ई-रिक्शा, ऑटो चालकों को समझाईश दिया गया कि शहर में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्किंग करें, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन न चलाएंं एवं सवारी बैठाते समय कहीं भी वाहन खड़ी न करें, निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठाये एवं चालक के बगल में सवारी न बिठायें एवं दुर्घटना से बचे।
यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई किया जाएगा। यातायात पुलिस राजनांदगांव की सभी यात्री वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सडक़ दुर्घटना एवं असुविधा से बचें।