राजनांदगांव

खाता में तकनीकी त्रुटि को लेकर महिलाएं काट रही चक्कर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना से दर्जनों समेत सैकड़ों महिलाएं इस योजना से वंचित होने की खबरें सामने आ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी से आंगनबाड़ी के माध्यम से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। वहीं एक महीने बाद मार्च माह से महिलाओं और माताओं के खाते में प्रदेश सरकार द्वारा मासिक एक हजार रुपए देने की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि इस योजना में इन्कमटैक्स पेयी महिलाओं को दूर रखा गया था। वहीं पेंशनधारी महिलाओं की राशि में भी कटौती कर 500 रुपए की राशि दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया का जिम्मा आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया था, जहां महिलाएं और माताएं आवश्यक दस्तावेज लेकर अपना आवेदन जमा किया था। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना की पोर्टल पर पात्र महिलाओं की सूची भी प्रदर्शित हो रही थी। वहीं शुरूआत में कुछ महिलाओं के खाते में योजना की राशि नहीं आने को लेकर शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ था और महिलाओं में आक्रोश की स्थिति भी निर्मित बनी थी।
एक आंगनबाड़ी से दर्जनभर से अधिक महिलाएं योजना से वंचित
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना की राशि से दर्जनों महिलाएं वंचित होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के सक्रिय नहीं होने को लेकर राशि जारी वापस हो रही है। ऐसे में पीडि़त महिलाओं के सामने बैंकिंग त्रुटि को लेकर समस्याएं खड़ी हो गई है। वहीं पीडि़त महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस समस्या का समाधान की गुहार लगा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बैंक खाता में डीबीटी और आधार अपडेट कराने की सलाह दी जा रही है।
मार्च महीने में बैंकों में लगी थी महिलाओं की भीड़
महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को बैंक खाता सक्रिय रखने के लिए आधार अपडेट कराने की सलाह दी गई थी। जिससे शहर के अधिकांश बैंकों में हितग्राही अपने बैंक खाता में आधार अपडेट कराने बैंकों की ओर रूख किए थे। जिससे महिलाएं बैंकों में आधार कार्ड और पासबुक की फोटो कापी कराकर आधार अपडेट कराया।
एक आंगनबाड़ी से तीन दर्जन हितग्राही वंचित
शहर के एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उसके आंगनबाड़ी से महिलाओं और माताओं का फार्म महतारी वंदन योजना के तहत जमा किया गया है। जिसमें अधिकांश महिलाओं के खाते में योजना की राशि पहुंच रही है। वहीं लगभग 3 दर्जन महिलाओं के खाते में राशि नहीं आने की शिकायत मिल रही है।
दो माह की नहीं मिली राशि
महतारी वंदन योजना में दर्जनों हितग्राहियों के खाते में मार्च और अप्रैल माह की राशि नहीं मिलने से उक्त हितग्राही बैंक और आंगनबाड़ी का चक्कर काटते थक चुके थे। ऐसे में मई माह में उक्त हितग्राहियों खाते में एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर) माध्यम से राशि पहुंची। हालांकि उक्त हितग्राहियों के सामने अभी भी खाते में उक्त त्रुटि को लेकर संशय बना हुआ है।