राजनांदगांव

वधु बालिग नहीं, बाल विवाह रोका गया
24-May-2024 2:50 PM
वधु बालिग नहीं, बाल विवाह रोका गया

राजनांदगांव, 24 मई।  मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में 23 मई को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में होने जा रहे बाल विवाह को वधु नाबालिग होने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग/जिला बाल संरक्षण इकाई/ राजस्व/ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वर एवं वधु पक्ष के घर में जाकर आवश्यक समझाईश देकर रुकवाया गया। वधु बालिग अर्थात 18 वर्ष होने में 9 माह शेष था। दोनों पक्ष की ओर से शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 2(क) के अनुसार बाल विवाह करने वाले को 2 वर्ष का कारावास एवं 1 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान है। बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है, इसलिए जिला प्रशासन लडक़े के उम्र 21 वर्ष एवं लडक़ी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने पर ही विवाह तय करने की अपील करता है।


अन्य पोस्ट