राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। गर्मी के प्रकोप से बचने व शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा पित्तशामक व ऊर्जावर्धक ठंडे आंवला शरबत का वितरण किया गया। भीषण गर्मी से राहत पाने राहगीरों ने ठंडे आंवला शरबत का लुत्फ उठाया।
संस्था के अध्यक्ष रोहित चंद्रकार व कोषाध्यक्ष टीके चंद्रकार ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में राहगीरों को राहत पहुंचाने संस्था अनेक स्थानों में शरबत वितरण कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुराने अस्पताल के सामने आंवला शरबत लोगों को पिलाया जा रहा है। आंवला शरबत के नियमित सेवन से नेत्रज्योति व वीर्यवर्धक, त्रिदोषशामक, दाहनाशक के साथ चेहरे की कान्ति बढ़ती है। आंवला शरबत दीर्घायु, स्फूर्ति, ताजगी तथा यौवन प्रदाता है। आंवला शरबत पाचनतंत्र को मजबूती तथा हृदय व मस्तिष्क को शक्ति देने वाला है। गर्मी की वजह से होने वाले आंखों व पेशाब की जलन, अम्लपित्त, श्वेतप्रदर, रक्तप्रदर, बवासीर आदि में लाभदायी है । इसके नियमित सेवन से हड्डियां, दांत व बालों की जड़ें मजबूत एवं बालों को काला बनाता है, जब किसी मरीज को बुखार होता है, तो आंवले के रस का सेवन करने से वह मरीज कमजोर नहीं पड़ता है।