राजनांदगांव
बोर खनन वाहन बेकाबू होकर पलटा, एक मौत
21-May-2024 4:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। पाटेकोहरा से छुरिया की ओर बोर खनन करने जा रही एक गाड़ी बापूटोला के पास पलट गई। सोमवार सुबह लगभग 12 बजे हुई इस घटना में एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन मजदूरों को चोंटे पहुंची है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां से कुछ को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पाटेकोहरा इलाके में बोर खनन के बाद छुरिया की दिशा में जा रही गाड़ी बापूटोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक मजदूर बुरी तरह दब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में आधा दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे। जिसमें शेष को भी चोंट आई है। मौके से डायल-112 वाहन को सूचना दी गई। जिसके माध्यम से सभी घायलों को छुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पलटे वाहन को क्रेन के माध्यम से उठाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे