राजनांदगांव

मोक्षधाम सांकरदाहरा में जिला सेन समाज की बैठक
21-May-2024 3:51 PM
मोक्षधाम सांकरदाहरा में जिला सेन समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
जिला सेन समाज राजनंादगांव के जिलाध्यक्ष शेषनारायण सांडिल्य के आदेशानुसार जिला, ब्लॉक, सर्किल, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 18 मई को मोक्षधाम सांकरदाहरा में आयोजित किया गया। 

बैठक में जिला सचिव लोकेश सेन ने सामाजिक सर्वेक्षण सर्वे सूची निर्माण, जिला पदाधिकरियों के रिक्त पदों में संशोधन, सामाजिक नियमावली व आने वाले माह में सांकरदाहरा मोक्षधाम में श्री सेनजी महाराज के मंदिर तथा मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम वृहद रूप में नाई सामाजिक सम्मेलन के रूप में मनाए जाने की जानकारी दी। जिला मीडिया संयोजक इंद्रद्वीप हीरा सेन ने बताया कि बैठक में आवश्यक बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करने और आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने हेतु आयोजित किया गया । बैठक में सभा के अध्यक्ष सभापति जगदीश श्रीवास, घनश्याम सेन को बनाए गए।  बैठक में दयानंद सेन, शेखर भारद्वाज, लल्लूराम कौशिक, कौशल सेन, जिला शिव श्रीवास, नंदकुमार श्रीवास, महेन्द्र सेन, नारदराम, दिलेश्वर कुमार, पुनित सेन, रामनाथ श्रीवास, मोती श्रीवास, सालिकराम, देवीलाल सेन, अनिल कौशिक, नोहर लाल, विजय भारद्वाज, प्रवीण कौशिक समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट