राजनांदगांव

खैरागढ़ जिले में अवैध कोल्ड्रिंग का भंड़ाफोड
20-May-2024 3:59 PM
खैरागढ़ जिले में अवैध कोल्ड्रिंग का भंड़ाफोड

ढ़ाई लाख के सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
खैरागढ़ जिले में अवैध रूप से कोल्ड्रिंग, मैंगो, लीची का निर्माण करने वाले व्यक्ति के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड किया है।  पुलिस ने 700,100 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में मैंगो जूस, 1300, 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में स्ट्रांग, 200, 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में लीची, 200 ग्राम वाली खाली बोतल 08 बोरी, 100 ग्राम वाली खाली बोतल 05 बोरी तथा एक सोडा क्लब मशीन मय कैफ  तथा मारूति कंपनी का मटेरियल 06 डिब्बा एवं रेपर जुमला कीमती लगभग दो लाख 40 हजार रुपए को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा 18 मई को दिनेश साहू (34) निवासी छुईखदान द्वारा अपने घर में अवैध रूप से सोड़ा क्लब मशीन का उपयोग कर अवैध रूप से मैंगो, कोल्ड्रिग, लीची का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर दिनेश साहू से पूछताछ करने पर कोई लाईसेंस व कागजात नहीं होना बताने से दिनेश के कब्जे से 700 नग 100 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में मैंगो जूस, 1300, 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में स्ट्रांग, 200, 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में लीची, 200 ग्राम वाली खाली बोतल 08 बोरी, 100 ग्राम वाली खाली बोतल 05 बोरी तथा एक सोडा क्लब मशीन मय कैफ तथा मारूति कंपनी का मटेरियल 06 डिब्बा एवं रेपर जुमला कीमती लगभग  2 लाख 40 हजार रुपए को जब्त किया गया। 

खाद्य विभाग से संबंधित होने से खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर खैरागढ़ आमेश्वरी कतलाम को सुपुर्द किया गया। जिसकी कार्रवाई विधिवत की गई।
 


अन्य पोस्ट