राजनांदगांव

कॉपर वायर चोरी करने वाले चोर पकड़ाए
20-May-2024 3:58 PM
कॉपर वायर चोरी करने वाले चोर पकड़ाए

राजनांदगांव, 20 मई। खेत में लगे बोर का कापर वायर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने राजनांदगांव शहर के शंकरपुर इलाके से पकडक़र कार्रवाई की।  आरोपियों में एक नाबालिग समेत तीन आरोपी शामिल हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के मोहारा पुलिस चौकी इलाके की रूआतला सरपंच गणेशीबाई वर्मा समेत अन्य किसानों ने आवेदन देकर शिकायत कि उनके खेत में लगा बोर का कॉपर वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शिकायत के आधार पर अपराध पंजीकृत कर 19 मई को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी मोहारा पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की घेराबंदी की। आरोपियों में एक नाबालिग समेत तीन आरोपी शामिल हैं। शंकरपुर राजनांदगांव से पूछताछ मेमोरेंडम कथन पर आरोपीगणों के पास से  7 किलो 400 ग्राम तांबा जिसकी कीमत करीब 15 हजार को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई। रिमांड पर कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा गया। पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव  तथा उनकी पूरी टीम का  विशेष योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट