राजनांदगांव

ग्रामीणों को दी सायबर ठगी व यातायात नियमों की जानकारी
20-May-2024 3:56 PM
ग्रामीणों को दी सायबर ठगी व यातायात नियमों की जानकारी

कोलेन्द्रा गांव में पुलिस ने लगाया चलित थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
डोंगरगढ़ पुलिस ने ग्राम कोलेन्द्रा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध, सायबर ठगी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। 
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के नेतृत्व में 19 मई को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कोलेन्द्रा में चलित थाना लगाया गया।  जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख महिलाएं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे। चलित थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों, बालक-बालिकाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाए गए अभियक्ति ऐप, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, साइयबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नशामुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर  नारकोटिक्स/ ड्रग्स/ अवैध नशा से परिवार और सामाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नशीले पदार्थों  से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु अपील की गई। साथ ही गांव में घूमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगों का नाम-पता कोटवारी पंजी में दर्ज करने थाना में सूचना देने हिदायत दिया गया।
 


अन्य पोस्ट