राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। जिले की पुलिस ने 5 महीने में अलग-अलग आपराधिक मामलों में बड़ी कार्रवाई करते पौने दो क्विंटल गांजा और 12 लाख की शराब जब्त की है।
बीते एक दिसंबर 2023 से 18 मई 2024 तक पुलिस ने अवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी-विदेशी शराब कीमती 12 लाख 22 हजार 536 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 4 एवं 17 मोटर साइकिल को जब्त किया।
इसी तरह अवैध नशीले पदार्थ गांजा के 9 प्रकरणों में 18 आरोपी से 170 किलोग्राम गांजा कीमती 14 लाख 98 हजार 500 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 ट्रक, एक कार एवं 4 मोटर साइकिल को जब्त किया। वहीं जुआ के 12 प्रकरण में 61 आरोपियों से एक लाख 93 हजार 420 रुपए जब्त किया। वहीं सट्टा के 49 प्रकरण में 52 आरोपियों से 52 हजार 575 रुपए एवं लाखों के सट्टा-पट्टी जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा व नशीले पदार्थों तथा जुआ-सट्टा पर धरपकड़ की कार्रवाई की गई।
विगत 5 माह एक दिसंबर 2023 से 18 मई 2024 तक की स्थिति में अवैध शराब के 379 प्रकरणों में 389 व्यक्तियों के पास से 2283.51 लीटर देशी-विदेशी शराब कीमती 1222536 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 4 नग, 17 नग मोटर साइकिल जब्त किया गया।
इसी प्रकार अवैध नशीले पदार्थ गांजा के 9 प्रकरणों में 18 आरोपी से 170 किलोग्राम गांजा कीमती 1498500 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 ट्रक, 2 कार एवं 4 मोटर साइकिल को जब्त किया गया। नशीले पदार्थों के विरूद्ध राजनांदगांव पुलिस की लगातार कार्रवाई जैसे आबकारी एक्ट 34(1) के मामले में 2 प्रतिशत वृद्धि हुई है और आबकारी एक्ट 34(2) के मामले में 61 प्रतिशत वृद्धि हुई है।