राजनांदगांव

शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर पार
20-May-2024 1:23 PM
शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर पार

डोंगरगढ़ के नवोदय विद्यालय परिसर की सुरक्षा में सेंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 मई।
डोंगरगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय की कड़ी सुरक्षा वाले आवासीय परिसर में एक शिक्षक के घर का ताला तोडक़र चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवर पार कर दिये। डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

18 और 19 मई की दरम्यानी रात को नवोदय विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश चौरसिया (58 वर्ष) परिवार के साथ परिसर से बाहर थे। वे अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए रायपुर और अपनी बेटी को छोडऩे के लिए भिलाई स्थित एक निजी छात्रावास गए हुए थे। वापस लौटने पर 19 मई की तडक़े अज्ञात चोरों ने शिक्षक के घर में चोरी की। शिक्षक के घर से सोने-चांदी के जेवरात गायब थे, वहीं आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए भी नदारद था। 

घटना को लेकर शिक्षक ने पुलिस से शिकायत की है, जिसमें 6 सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने के कान के झुमके, दो मंगलसूत्र, एक तोला वजनी सोने का नेकलेस, सोने का बिंदी, 4 जोड़ी बिछिया, चांदी के सिक्के, चांदी का बिस्किट समेत 2.50 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण की चोरी होना पाया गया। वहीं आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद भी चोर अपने साथ उड़ा ले गए। इस तरह चोरों ने 4 लाख रुपए के गहने और नगदी की चोरी की है। 

बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर कड़ी पाबंदी रहती है। ऐसे में चोरों ने परिसर के अंदर एक शिक्षक के घर चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। डोंगरगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी कर रही है। 

तीन दिन पहले भी डोंगरगढ़ शहर के ही वायुसेना के एक अफसर समेत अन्य दो पड़ोसियों के मकानों में भी अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। लगातार हो रही चोरी की घटना से डोंगरगढ़ शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 

 


अन्य पोस्ट