राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 मई। अधिक मात्रा में घर में शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से जरीकेन में भरे 9 लीटर शराब और 9 नग पाउस से भरी शराब को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम तैयार कर 17 मई को ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
आरोपी टुमलाल वर्मा द्वारा अपने घर में शराब की अवैध बिक्री करने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा आरोपी टुमलाल वर्मा के निवास गातापारकला के घर में रेड कार्रवाई की। आरोपी के घर से एक सफेद रंग की बोरी में रखे 10 लीटर के जरीकेन में करीबन 9 लीटर शराब तथा 9 नग पाउस में भरी अंग्रेजी शराब कीमती करीब 8 हजार एवं बिक्री रकम 1500 रुपए कुल 9500 रुपए के साथ पकड़ा गया। उसके विरूद्ध कार्रवाई कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबप्त एक्ट का द्बद्म, जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2() आबप्त एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।