राजनांदगांव

दुपहिया चोरी, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पकड़ाया
19-May-2024 2:25 PM
दुपहिया चोरी, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
मकान के पोर्च पर रखे दोपहिया को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा।  

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ के गुरूदेव रेसीडेंसी कॉलोनी के रहने वाले घनश्याम सिंह दीवान  16 मई को अपने परिवार के साथ महासमुंद गए थे।  मकान के पोर्च पर एक बुलेट और एक स्कूटी वाहन खड़ी थी व घर के बाहर गेट में ताला लगा हुआ था।  प्रार्थी वापस घर आकर देखा तो मकान के पोर्च में रखे स्कूटी को कोई आात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा ने घटना की गंभरता को देखते टीम बनाकर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी की पतातलाश में जुट गई।

वाहन को चोरी करने वाले आरोपी योवेश शास्त्री खैरागढ़ को स्कूटी सहित पकडक़र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

अज्ञात व संदिग्ध लोगों की दें सूचना
डोंगरगढ़ पुलिस ने आम लोगों से आह्वान करते कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। डोंगरगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अपील करते कहा कि यदि कहीं कोई अंजान व्यक्ति जो संदिग्ध लगता है, घूमते-फिरते दिखता है या कहीं रूके हुए हैं तो उसकी सूचना नजदीकी थाना को अवश्य दें। 

साथ ही ऐसे अंजान व्यक्ति जो किसी प्रकार का सामान बेचने या अन्य काम के बहाने घर अंदर आने का प्रयास करता है, तो कोई भी अपने घर अंदर आने न दें।


अन्य पोस्ट