राजनांदगांव

हेमंत ने की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले से वसूली की मांग
18-May-2024 3:04 PM
हेमंत ने की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले से वसूली की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि नगर निगम को 38 लाख की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले से वसूली की जाए। 
श्री ओस्तवाल ने कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से एक पत्र के माध्यम से मांग करते कहा कि निगम के खजाने के 38 लाख की वसूली का आदेश जारी किया जाए, क्योंकि एक वेतन वृद्धि रोकने से 38 लाख की राशि की भरपाई कहां से होगी? उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 22 मार्च 2024 को आयुक्त व अन्य के नाम एक शिकायत पत्र के साथ निगम की टांकाघर स्थित नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दुकानों के सबंध में जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट की छायाप्रति संलग्न कर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से 38 लाख 67 हजार 653 रुपए आर्थिक क्षति शासन को पहुंचाने का दोषी पाया गया था। उस संबंध में निगम आयुक्त द्वारा जो कार्यलयीन पत्र का आयुक्त का हस्ताक्षर युक्त प्रतिलिपि मुझे 15 मई 2024 को प्राप्त हुई है। उसे संज्ञान में लेते उक्त दोषियों को जो एक वेतन वृद्धि रोककर जो दंडित करने का आदेश पारित किया गया है, लेकिन शासन को आर्थिक जो लगभग 38 लाख 67 हजार 653 रुपए की राशि की वसूली का आदेश उस आदेश में जारी नहीं किया गया है, इसलिए शासन हित और नगर निगम के वित्तीय कोष के हित के लिए अनुरोध है। 
 


अन्य पोस्ट