राजनांदगांव
ट्रेलर की चपेट में युवक की मौत
17-May-2024 4:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। शहर के बाहर रेवाडीह चौराहे में एक सडक़ हादसे में एक युवक की घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 14 मई की देर शाम की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेवाडीह चौराहे में मोहनलाल ठाकुर अपने एक साथी कामता प्रसाद यादव के साथ डिवाइडर पर खड़ा था। नागपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर की लंबाई अधिक होने के कारण पिछले हिस्से को मोहनलाल भांप नहीं पाया और रास्ता क्रॉस करने की कोशिश करने लगा। जिसके चलते ट्रेलर के पिछले चक्के के नीचे आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया।
मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान अगले दिन 15 मई को उसकी मौत हो गई। साथ में पैदल चल रहे कामताप्रसाद यादव ने वस्तुस्थिति से पुलिस को अवगत कराया।
लालबाग पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


