राजनांदगांव

खुदकुशी और करंट से 2 मौतें
16-May-2024 1:13 PM
खुदकुशी और करंट से 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 मई।
शहर के बसंतपुर और चिखली इलाके में खुदकुशी और करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को बसंतपुर के क्लब चौक के रहने वाले महेन्द्र यादव ने सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे चैनल गेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार और पुलिस ने आत्महत्या की वजह को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

बताया जा रहा है कि बीती रात को युवक ने गमछे को फंदा बनाकर अपनी जान दी। इधर शहर के चिखली में बुधवार दोपहर को  एक निजी कंट्रक्शन साईट में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से जान चली गई। चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ रोड पर सडक़ किनारे कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे 35 साल के जागेश्वर साहू पोल लेकर गाडऩे के लिए ले जा रहा था। उस दौरान पोल का ऊपरी हिस्सा निर्माणाधीन स्थल से गुजरी हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। जिससे पोल में करंट दौड़ गई और मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मजदूर को बचाने के लिए एक महिला ने प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
 


अन्य पोस्ट