राजनांदगांव

नांदगांव की कॉलोनी और गांव में भी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई। डोंगरगढ़ और राजनांदगांव शहर और देहात क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी के मामले सामने आए हैं। डोंगरगढ़ शहर में एक वायुसेना के अधिकारी और उनके दो पड़ोसियों के घर चोरों ने धावा बोल दिया, वहीं राजनांदगांव शहर के ब्राम्हणपारा और देहात क्षेत्र भानपुरी में भी चोरी की वारदात हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के रहने वाले हेमंत साहू भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के पद पर नागपुर में पदस्थ हैं। वह 28 अप्रैल से परिवार को लेकर नागपुर गए हुए थे। 14 मई की शाम को उनके ससुर ने वायुसेना अफसर को घर में चोरी होने की जानकारी दी।
अगले दिन अफसर ने घर के भीतर सामान को चेक किया, तब उन्हें पता चला कि 5 हजार नगद, 50 हजार रुपए कीमत के सोने और 2500 रुपए के चांदी के जेवरात चोर अपने साथ ले गए। इस तरह अफसर के घर से 57 हजार रुपए के नगदी और जेवरात की चोरी हुई।
वहीं चोरों ने उनके दो पड़ोसी शिवराम सिंह और नंदकुमार देवांगन के घर भी चोरी की। दोनों के घर से नगदी समेत 8 हजार और 70 हजार के सोने-चांदी के गहने की चोरी हुई।
इसी तरह राजनांदगांव शहर के सत्यम विहार कॉलोनी में भी एक युवक को निर्माणाधीन मकानों के साथ कॉलोनी के सुरक्षा में तैनात गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ा। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से हुई।
कॉलोनी के एक मकान में प्रयुक्त होने वाले सामानों की चोरी के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। कुल 85 हजार रुपए कीमत के सामान को लेकर आरोपी मनीष देवांगन कांकेतरा थैले में भरकर जा रहा था। उसी दौरान निजी गार्डों ने आरोपी को पकड़ लिया।
इधर, लालबाग थाना क्षेत्र के भानपुरी गांव के रहने वाले महेन्द्र साहू 14 मई को घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुआ घर के शादी समारोह में शामिल होने नया ढाबा गए थे। रात्रि वापस लौटने पर सामने का दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। अंदर में जांच करने पर 30 हजार नगद समेत सोने-चांदी के गहने मिलाकर कुल 83 हजार की चोरी अज्ञात चोरों ने की। चोरी की वारदातों से संबंधित थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है।