राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्ति से पुलिस ने 3 किलोग्राम गांजा बरामद कर कार्रवाई की है। उक्त गांजा की कीमत 18 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीला पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखा है अैर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर मौके पर तत्काल स्टॉफ भेजकर रेड कार्रवाई किया। आरोपी कृष्णा कुमार सिंह (36) से विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 3 किलोग्राम कीमती 18 हजार रुपए बरामद हुआ।
आरोपी के पास मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध कागजात रखना नहीं पाये जाने से मौके पर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत सबूत पाए जाने पर अपराध क्रमांक 864/2023 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया है।