राजनांदगांव
.jpg)
चेम्बर की नई कार्यकारिणी का गठन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश बैद ने मंगलवार को चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, खूबचंद पारख एवं बलदेव सिंह भाटिया की सहमति पर चेम्बर ऑफ कामर्स जिला राजनांदगांव की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसके अनुसार महामंत्री अरुण डुलानी को बनाया गया। कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल बनाए गए। संरक्षक के रूप में बहादुर अली, सुरेश डुलानी, संतोष अग्रवाल, मार्गदर्शक मंडल के रूप में हसमुख भाई रायचा, कोमल सिंह राजपूत, सुनील अग्रवाल, राजेश माखीजा, विजय हरिहारनो, रमेश जैन, मंशाराम मोटलानी, सौरभ कोठारी, ओमप्रकाश कांकरिया को जवाबदारी दी गई।
प्रमुख सलाहकारों में पुरषोत्तम गांधी, रूपचंद भीमनानी, बलबीर बग्गा, विनोद बोहरा, रामकुमार गुप्ता, संतोष सावा, राजेश खंडेलवाल, अशोक मोदी, मूलचंद भंसाली, भागचंद जैन, अशोक तेजवानी, सुनील बरडिया, रईस अहमद शकील, नरेश बावरिया, अतुल जैन, ज्ञानचंद नवलखा बनाए गए। उपाध्यक्ष आशिष अग्रवाल, राजेश बागड़ी, संजय चौपड़ा, रितेश लाल, हर्ष चितलांग्या, संजय तेजवानी, राजकुमार बाफना, राजेश जैन रानू, मंत्री दीपक नवलखा, हरीश मोटलानी, विजय कांकरिया, ललित भंसाली, कृणाल शर्मा, दीपक लहरवानी शामिल हैं।
इसी तरह सदस्यता अभियान प्रभारी उत्तम चौरडिय़ा, सुनील कोटडिय़ा, सोशल मीडिया प्रभारी सुखविंदर भाटिया, राजीव जैन, सह कोषाध्यक्ष राहुल बोहरा बनाए गए।
प्रशासनिक प्रभारी राजेंद्र बाफना, नीरज कोटडिया, कार्यक्रम प्रभारी उत्तमचंद्र गिडिया, कार्यकारिणी सदस्य दशरथ प्रसाद शर्मा, नथमल कोटडिय़ा, गौरव पारख, अजय कोटडिय़ा, जेठाभाई पटेल, अजीत जैन, जितेश पटेल, लोकेश अग्रवाल, गणेश ओस्तवाल, सुलभ अग्रवाल, जयेश परमार, दौलत रामचंदानी, कमलेश उभरानी, विजय ललवानी, रमेश कुमार बजाज, ललित सुनीत, शेख मोहम्मद, पवन पटेल, हरमेल सिंह जज, चंकी अग्रवाल, दिलीप वाधवानी, नवीन गुप्ता, रणदीप भाटिया, प्रतीक कांकरिया, अशोक पारख, विनय जैन, सुधा पवार, मंजू रानी साहू बनाए गए।
डोंगरगढ़ प्रतिनिधि के रूप में सुरेंद्र बन्नोआना, मनोज अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, खैरागढ़ प्रतिनिधि के रूप में गुलाब चोपड़ा, व्यापारी मोटवानी, नरेंद्र जैन बोथरा, गंडई प्रतिनिधि रावल कोचर, छुरिया प्रतिनिधि सतवंत सिंह भाटिया, भूपेश कुमार जैन, डोंगरगांव प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण गुप्ता, राजीव गांधी, बांधाबाजार प्रतिनिधि हरिओम गुप्ता, मोहला प्रतिनिधि मदन साहू, अजय जैन, मानपुर प्रतिनिधि ओमप्रकाश चांडक दीपेश जैन बनाए गए।
चेम्बर ऑफ कामर्स जिले के अध्यक्ष कमलेश बैद ने चेम्बर की इस नई इकाई को बधाई देते कहा कि समस्त व्यापारिक जगत को आशा है कि यह टीम शहर के व्यापारिक हितों की रक्षा और प्रगति हेतु सदैव तत्पर रहेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री का मनोनयन
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने संरक्षक खूबचंद पारख एवं बलदेव भाटिया की अनुशंसा से राजनांदगांव जिले के तीन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तीन प्रदेश मंत्री का मनोनयन किया है। जिसके अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर ज्ञानचंद बाफना, विनोद डड्डा एवं भीमन धनवानी एवं प्रदेश मंत्री पद पर अमर लालवानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल और संजय कुमार जैन का मनोनयन किया है।