राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को प्रदूषण मुक्त व हराभरा करने नगर निगम के अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड नं. 22 सहदेव नगर आक्सीजोन में वात्सल्य कुटुंब एवं बिरला ओपन माइंड़स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने पौध रोपण किया।
महापौर के साथ राजगामी संस्था न्यास के पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल सहित वर्षा सिन्हा, प्रियंका कुरंजेकर, खेमीन यादव, अतुल रायजादा, किशुन यदु, शरद सिन्हा, पंकज कुरंजेकर, अभय पारख, मोहन सिंह ढल्ला, रूबी गरचा, अजय ज्ञान चंदानी, कमलेश दास, रमेश चौहान, मनिन्दर गरचा, सुरजीत सिंह, रीतु रायजादा, सुनीता त्रिवेदी, उषा मेश्राम, सीमरण कौर, सुषमा साव, नेहा झा, जयकरण मौर्य के अलावा वात्सल्य कुटुंब एवं बिरला ओपन माइंड़स के पदाधिकारियों ने आक्सीजोन में कदम, नीम, बादाम, गुलमोहर, अमलताश, मौलश्री प्रजाति के पौधे लगाए। महापौर ने कहा कि आज शहर को विकसित करने जिस गति से वृक्षों की कटाई हो रही है, उस गति से पेड लगाए नहीं जा रहे है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और आक्सीन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है। जिससे अधिकांश लोगों की जाने गई है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आसपास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दोबारा निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने आसपास में लगे वृक्षों की रक्षा करें एवं आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण में सांस लेने एक पौधे जरूर लगाए।