राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए भावनात्मक आत्मनियंत्रण और कृतज्ञता की शक्ति विषय पर एक प्रभावशाली कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को प्रसिद्ध एनएलपी ट्रेनर दीप्ति बिंदल द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने छात्राओं को आत्मचिंतन, भावनात्मक अभिव्यक्ति और आत्म-संवाद से भरपूर बनाने शानदार प्रयास किया। उनके इन्हीं प्रयासों से छात्राएं अपने भीतर झांकना सीखी और पुराने बोझों को छोडक़र अपने असली स्वरूप से जुडऩे में सफल रही। उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन वे उनकी आत्म स्वीकृति और भीतर की शांति के थे।
यही नहीं छात्राओं ने कृतज्ञता को सर्वोच्च भावना के रूप में अनुभव किया। जिसने उनके दिलों को प्रेम, शांति, आत्मविश्वास और आनंद से भर दिया। युगांतर की यह अभिनव पहल रही है कि विद्यार्थीगण समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़े। इस तरह की रचनात्मक कार्यशाला के आयोजन होने से विद्यार्थियों के न केवल ज्ञान, बल्कि उन्हें अच्छे अनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं। विद्यार्थियों के ये अद्भुत अनुभव उनके मन में सदैव गुंजित हो रहे है।