राजनांदगांव

आयोग उपाध्यक्ष हफीज ने अध्यक्ष न्यायाधीश नरेन्द्र से भेंट
04-Sep-2023 4:23 PM
आयोग उपाध्यक्ष हफीज ने अध्यक्ष न्यायाधीश नरेन्द्र से भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 सितंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जैन का छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजनांदगांव में जिला कार्यालय के सभागृह में बैठक संपन्न हुई, जहां छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने भेंट कर बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जैन ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र शासन की शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी और छग अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष खान को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग का पुस्तिका  भेंट किया गया।

बैठक में आयोग उपाध्यक्ष खान ने कहा कि सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर आपका हृदय से स्वागत करते हैं। श्री खान ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सेमिनार में उपस्थित होकर मंत्री जॉन बर्ला एवं राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंग लालपुरा को छत्तीसगढ़ के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के विगत 4 वर्ष से वेतन नहीं मिलने को अवगत कराया था, जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने अवगत कराते कहा कि  मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन जल्द से जल्द करने का कष्ट करेंगे, ताकि उन लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण में कठिनाइयों का सामना करना न पड़े।


अन्य पोस्ट