राजनांदगांव

खुज्जी विस क्षेत्र के मोरकुटुम्ब एवं बीजेपार में किया नवीन भवन का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नांदगांव दौरे से पहले तैयारियों में तेजी आ गई है। आयोजन स्थल पर की जा रही व्यवस्था के साथ ही किसानों के भरोसे के सम्मेलन आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान भी लगातार दौरा कर किसानों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं। इसके साथ ही आयोजन को लेकर लगातार बैठकें भी ले रहे हैं।
रविवार के दिन उन्होंने छुरिया ब्लॉक अंतर्गत पांच बैंक शाखा में शामिल सभी सहकारी समितियों की बैठक ली। इस बीच उन्होंने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोरकुटुम्ब एवं बीजेपार में नवीन भवन का भूमिपूजन भी किया।
उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर को राजनांदगांव विधानसभा के ठेकवा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन आयोजन में एक लाख किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में किसानों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज ने जिम्मा उठाते लगातार तैयारी की जा रही है। वहीं रविवार को उन्होंने दो नवीन भवन का भी भूमिपूजन किया। इनमें मोरकुटुम्ब एवं बीजेपार में शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त भवन भूमिपूजन में नवाज भाई के साथ राजकुमारी सिन्हा, मदन नेताम, सुनील लारोकर, लादूराम तुमरेंकी, कलीराम चंद्रवंशी, रुखम कोर्राम, हेमंत यादव, अमित अग्रवाल, सरपंच रेखा कुंजाम, हरदेव कतलाम, सुरेश शोरी, मायाराम साहू, सरपंच हेमसिंग निर्मलकर, मालिक निर्मलकर, छगनलाल, तीतराम, मोतीराम साहू, सुंदरलाल मंडावी, मायाराम साहू, ज्ञान सिंह शोरी, चैनसिंग शोरी, धनवाराम, रूपचंद ऊइके, लखन कुंजाम, जाहरित साहू, नंदूराम निर्मलकर, ग्राम पटेल देवेंद्र पाल, सरोज पाल, घासी पाल, हिराऊ अरकरा, राजेश यादव, छन्नू कौचे व मोरकुटुम्ब एवं बीजेपार के ग्रामवासी शामिल हुए।
अपने दौरा कार्यक्रम के तहत जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान छुरिया में समीक्षा बैठक लेने के बाद जब ग्राम मोरकुटुम्ब के लिए निकले। इस बीच बजरंगपुर के ग्रामवासियों ने नवाज का रास्ते में ही जोरदार स्वागत किया। ग्राम पंचायत मोरकुटुम्ब के ग्रामवासी अत्यधिक उत्साहित नजर आएं और सभी ग्रामवासियों ने भूपेश है तो भरोसा है नवाज है तो विश्वास है जैसे नारे भी मौके पर लगाए।
रविवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज द्वारा लालबहादुर नगर, छुरिया, गैंदाटोला, चौकी एवं खुज्जी शाखा के अधीनस्थ आने वाली सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों की बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने किसानों के भरोसे के सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रूपरेखा के बारे में जानकारी देने के साथ ही किसानों के आयोजन स्थल तक पहुंचने को लेकर विस्तृत में चर्चा की।