राजनांदगांव

खुज्जी विस के विकास कार्यों के लिए 1.21 करोड़ स्वीकृत
04-Sep-2023 3:26 PM
खुज्जी विस के विकास कार्यों के लिए 1.21 करोड़ स्वीकृत

राजनांदगांव, 4 सितंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों हेतु एक करेाड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि से सीसी सडक़, भवन, अहाता, व्यवसायिक परिसर, कला मंच, महिला भवन व पचरी निर्माण जैसे कार्यों को गति मिलेगी। विधायक छन्नी चंदू साहू के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृतियां प्राप्त हुई है, जिसे लेकर क्षेत्र में हर्ष है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने विधायक की अनुशंसा पर यह कार्य स्वीकृत किए हैं।

एक करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों की इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते विधायक दलेश्वर साहू व विधायक छन्नी चंदू साहू का अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, अब्दुल खान, छोटेलाल कटेंगा, एकनाथ सिन्हा, मिथलेश ठाकुर, प्रकाश शर्मा, कांति भंडारी, राहुल तिवारी, चुमन्न साहू, रामछत्री चंद्रवंशी, कुमारीबाई जुरेसिया, शेश्वरी, लादूराम तुमरेकी, विजय साहू, नरेश निषाद, कमलेश यादव, रेवाराम लाडेकर, कन्हैया कोले, जयपाल यादव, धर्मेंद्र साहू, संजीव, हिरामन पाल, सहित क्षेत्रवासियों ने आभार प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट