राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
04-Sep-2023 3:25 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 सितंबर। अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब रखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। छुईखदान पुलिस और सायबर सेल ने ने आरोपी के पास से 100 नग पौवा अवैध देशी प्लेन शराब बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को धारा 34(2) छग आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की  पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में 3 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खैरानवापारा में नरेश वर्मा अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना छुईखदान एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मौके पर शराब रेड कार्रवाई किया गया।

मौके पर नरेश वर्मा को घर बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में 100 पौवा देशी प्लेन शराब मिला, जिसे बरामद कर आरोपी को शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधित कागजात पेश करने कहा गया। जिसने कोई वैध कागजात नहीं होना बताया। शराब अवैध रूप से रखकर बिक्री करते पाए जाने से आरोपी नरेश वर्मा के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में 100 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है।

आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 218/2023 धारा 34(2) छग आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी नरेश वर्मा को 3 सितंबर को  विधिवत गिरफतार किया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट