राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री और शराब पिलाने की सुविधा देने वालों पर लालबाग पुलिस ने कार्रवाई की। आबकारी एक्ट के तहत दो व्यक्तियों पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय/परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 3 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेंड्री मोड़ में आरोपी शंकर साहू 19 साल साकिन ग्राम पेंड्री थाना लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1680 रुपए एवं बिक्री रकम 110 रुपए जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/कब्जे में पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 349/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया।
इसी प्रकार ग्राम रेवाडीह में आरोपी जितेंद्र सिंह राजपूत 38 साल निवासी गोकुल नगर बसंतपुर द्वारा लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते पाए जाने पर आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।