राजनांदगांव

महापौर ने किया भूमिपूजन
16-Jul-2023 4:07 PM
महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 16 जुलाई। वार्डवासियों की मांग पर जनता कालोनी में गणेश मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से सामुुदायिक भवन विस्तार करने महापौर हेमा देशमुख ने वार्डवासियों की उपस्थिति में भवन विस्तार करने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, विनय झा, दुलारीबाई साहू, गप्पू सोनकर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट