राजनांदगांव

सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला पकड़ाया
16-Jul-2023 3:57 PM
सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट 131081717 सायबर क्राइम सेल पुलिस मुख्यालय रायपुर से पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर- अं.चौकी के मेल में प्राप्त हुआ था, जिसे सायबर सेल मोहला द्वारा एनालिसिस किया गया। जिसमें आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नंबर. 7610424642 के धारक का सीडीआर/कैफ का अवलोकन किया गया,जो भूपेन्द्र कुमार साहू ग्राम बिरझुटोला का होना पाया गया। जिसके द्वारा अश्लील वीडियो फेसबुक सोशल मीडिया में अपलोड किया जाना पाया गया है।

उक्त मोबाईल धारक भूपेन्द्र के खिलाफ एमएमसी एसपी से प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना मोहला को प्राप्त होने पर आरोपी भूपेन्द्र के खिलाफ धारा 67बी आईटी एक्ट एवं 509 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण सोशल मीडिया से संबंधित गंभीर प्रकृति का होने से एमएमसी एसपी रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के नेतृत्व में आरोपी का पता तलाश हेतु टीम गठित कर पता तलाश हेतु लगाया गया।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी भूपेन्द्र को उनके निवास स्थान से अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर जिस मोबाईल नम्बर से फेसबुक में अश्लील वीडियों अपलोड किया था एवं दूसरे मोबाईल को आरोपी के पेश करने पर वजह सबूत में जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराकर विधिवत 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

मामला अजमानतीय होने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।


अन्य पोस्ट