राजनांदगांव

देश वीर शहीदों का सदैव ऋणी रहता है - मधुसूदन
16-Jul-2023 3:51 PM
देश वीर शहीदों का सदैव ऋणी रहता है - मधुसूदन

राजनांदगांव, 16 जुलाई। शहर भाजपा उत्तर मंडल के तत्वाधान में स्थानीय ठाकुर प्यारेलाल चौक में नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस अधिकारी एवं जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में मानपुर में वर्ष 2009 में नक्सली हमले में शहीद हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद व्हीके चौबे सहित विभाग के 29 शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद एसपी व्हीके चौबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि कत्र्तव्य की राह पर चलते हुए जो अपने प्राणों की आहूति देने से भी नहीं झिझके, ऐसे वीर बलिदानी अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण का नया इतिहास गढ़ते हैं और देश ऐसे वीर शहीदों का सदैव ऋणी रहता है।


अन्य पोस्ट