राजनांदगांव

जुआ खेलते तीन आरोपी पकड़ाए
16-Jul-2023 3:50 PM
जुआ खेलते तीन आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 16 जुलाई। सार्वजनिक मंच पर जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम जब्त किया। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छग जुआ प्रति. अधि. 2022 की एक्ट की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा 13 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर ग्राम टोलागांव सार्वजनिक मंच में जनकराम निषाद 23 साल, प्रदीप निर्मलकर 32 साल एवं सिसपाल निषाद 22 साल को ताश के पत्तों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ागया। जुआरियों के पास से नगदी रकम 1500 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त किया। जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छग जुआ प्रति. अधि. के तहत कार्रवाई किया।


अन्य पोस्ट