राजनांदगांव

4 थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
राजनांदगांव, 16 जुलाई। मध्यप्रदेश निर्मित शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 5 थानों की पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 पेटी शराब, तस्करी में प्रयुक्त कार और मोबाइल को जब्त किया। साथ ही शराब मंगाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल अपने स्टॉफ के साथ ग्राम भ्रमण के लिए देहात रवाना हुआ था कि ग्राम बागरेकसा - मडिय़ान रास्ते से एक मारूति 800 कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते ग्राम मक्काटोला की आ रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना बोरतलाब, थाना बागनदी, थाना डोंगरगढ़ एवं थाना छुरिया में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर ग्राम मक्काटोला चौक के पास झिंझारी रोड में नाकाबंदी लगाकर सभी थाना से समन्वय बनाकर नाकाबंदी की कार्रवाई की गई। नाकाबंदी कार्रवाई के दौरान एक मारूति 800 कार आते दिखा, जिसे रोकने का ईशारा किया गया। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर कार में सवार दो व्यक्तियों को नाम-पता पूछने पर चालक सीट पर सुधाकर बनवासी 45 साल निवासी बुनकर संघ के पीछे संतरा बाड़ी वार्ड नं. 26 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग एवं चालक के बगल में बैठा व्यक्ति भुपेन्द्र अहिर 30 साल निवासी बुनकर संघ के पीछे संतरा बाड़ी वार्ड नं. 26 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का होना बताया। मारूति 800 कार को चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में 13 बाक्स में बाम्बे स्पेशल व्हीस्की शराब खरगोन मध्यप्रदेश राज्य निर्मित शराब भरी हुई मिला।
उक्त शराब एवं कार व आरोपी सुधाकर से एक नग मोबाईल को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपियों का कृत्य धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर शराब मंगाने वाले आरोपी मुकेश वर्मा निवासी ग्राम कोहडिया थाना बेरला जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया।