राजनांदगांव

मदनवाड़ा नक्सल हमले की कल 14वीं बरसी
11-Jul-2023 3:25 PM
मदनवाड़ा नक्सल हमले की कल 14वीं बरसी

रक्षित आरक्षी केंद्र में कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
मदनवाड़ा नक्सल हमले की कल 14वीं बरसी है। 12 जुलाई 2009 को इस नक्सल वारदात में राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई। स्व. चौबे और जवानों ने नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी थी। माना जाता है कि इस घटना के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने नक्सल हमले को गंभीरता से लिया और संयुक्त रूप से नक्सलियों को खदेडऩे के लिए अभियान शुरू हुआ। इधर कल इस घटना की बरसी पर स्थानीय रक्षित आरक्षी केंद्र राजनंादगांव के मंगल भवन में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं स्थानीय प्यारेलाल चौक स्थित स्व. चौबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाएगा। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अफसर और अन्य विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे।
 


अन्य पोस्ट