राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री, पुलिस कर रही कार्रवाई
11-Jul-2023 3:24 PM
अवैध रूप से शराब बिक्री,  पुलिस कर रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में पुलिस विभाग सक्रिय रूप से शराब कोचियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस ने भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। दोनों जिलों की पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी तुमडीबोड़ क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है।  चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 10 जुलाई को मुखबिर सूचना पर ग्राम आलीखूंट रोड़ में आरोपी  गुनित वर्मा 41 साल निवासी कोपड़ीह को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्र करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23,  धारा 34 (1) आबकारी एक्ट  कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।

चिखली चौकी ने की कार्रवाई

इधर चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बोईरडीह बाजार चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे राजेश पारधी 23 साल निवासी ग्राम बोईरडीह से 20 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 230 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत  वैधानिक कार्रवाई किया गया। 

एमएमसी जिले में 8 लीटर कच्ची शराब जब्त

इसी तरह मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के थाना खडगांव प्रभारी उप निरी. योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में 10 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम  ठाकुरटोला खडग़ांव में आरोपी श्रवण कोमरे 28 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला को उसके घर बाड़ी में 10 लीटर वाली जरीकेन में 8 लीटर कच्ची महुआ शराब  एवं बिक्री रकम 170 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। 
 


अन्य पोस्ट